उमंग ऐप का उपयोग करके पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें – How To Check pf Balance Application Review Blogs by UMESH KUMAR - April 3, 2019May 28, 20212 How To Check pf Balance दोस्तों अगर आपने आज तक अपना पीएफ (PF) बैलेंस को चेक नहीं किया तो सबसे पहले आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टवेट करना होगा। आज हम अपने लेख द्वारा आपको इस विषय में जानकारी देंगे कि आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं। UAN नंबर के एक्टिवेटहोने के बाद आप आसानी से अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर पाएंगे। Uan नंबर कैसे प्राप्त करें (How to Get Uan Number) आमतौर पर आपका (UAN) आपकी पे स्लिप पर लिखा होता है। अगर आपके पे स्लिप पर नंबर मौजूद नहीं है तो अपनी कंपनी के वित्त विभाग से संपर्क करें। Uan कैसे एक्टिवेट करें (How to Activate Uan) अगर आपने आज तक अपना PF BALANCE चेक नहीं किया तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट पर जाएं और नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपने UAN को एक्टिवेट करें। Step:1 सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट पर जाएं और पेज के दाहिनी तरफ नीचे की ओर एक्टिवेट यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पर क्लिक कीजिए। नोट:- अगर आपके पास UAN नम्बर नही है तो आप आधार नम्बर,पैन नम्बर के साथ भी UAN को Activate कर सकते हैं इसके बाद आपको UAN नम्बर प्राप्त हो जायेगा। Step:2 यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा टेक्स्ट डालकर, Get Authorization Pin पर क्लिक कीजिए।Step:3 आपको मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा।Step:4 इसके बाद EPFO पेज पर सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें और फिर I Agree पर क्लिक करें।Step:5 इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक कर अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करें। ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका (UAN)एक्टिवेट हो जाएगा और आपको मोबाइल पर पासवर्ड प्राप्त होगा। अकाउंट लॉग-इन करने से पहले आपको six से sevenघंटे तक इंतजार करना पड़ेगा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के एक्टिवेट होने के छह घंटे बाद आप पीएफ (PF) बैलेंस को आसानी से चेक कर पाएंगे। उमंग ऐप में पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें (How to Check pf Balance in Umang App) Step:1 सबसे पहले उमंग ऐप में आपको EPFO विकल्प पर क्लिक करना है। Step:2 EPFO पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Employee central Services’ विकल्प में जाना है। Step:3 इसके बाद आपको व्यू पासबुक पर क्लिक करना है। Step:4 read record पर क्लिक करने के बाद आपसे UAN नंबर मांगा जाएगा। अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) नंबर दर्ज करें।Step:5 UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) नंबर डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करें।Step:6 इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।Step:7 मोबाइल पर आए OTP को डालें और Login पर क्लिक करें।Step:8 इसके बाद आपको कंपनी का नाम दिखेगा, इस पर क्लिक कीजिए।Step:9 क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने पासबुक खुल जाएगी। ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको बैलेंस तो दिख जाएगा, लेकिन आप चाहें तो अपनी सुविधा के लिए EPF पासबुक को डाउनलोड भी कर सकते हैं। आपको हमारा यह पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और आपने हमारे YouTube चैनल को Subscribe नही किया है तो Subscribe जरूर करें । आपका दोस्त, Technical Wire धन्यबाद Share on TwitterTweet Share on Pinterest Share Share on LinkedIn Share Share on Digg Share